---------------------------------------
रात्री को निकलती है ज़रूरतमंदों की सेवा के लिए टीम ताकि रात्री मे कोई भूखा न सोए----------
अजमेरगुरूवार 12/12/2019 ज़रूरतमंदों व समाजसेवा का कोई समय नही होता है जब चाहे तब ज़रूरतमंदों की सेवा की जा सकती है! चाहे सर्दी हो गर्मी हो या बरसात ऐसा ही कर रहे है सोना धनवानी, शैलेश गुप्ता कमल गंगवाल व हमारे सभी साथी हम सब काँग्रेस सहित कई समाजिक संस्थाओं से जुडे हुए है सोना धनवानी ने बताया की हम सब अपने काम धंधों से फ्री होकर रात्री मै चाय बिस्कुट व भोजन सामग्री लेकर रेलवे स्टेशन जवाहर लाल नेहरू हॉस्पीटल व झुग्गी झोपड़ी मे चाय बिस्कुट व भोजन सामग्री गरीब व ज़रूरतमंदों को बाटते है आज हमने बारिश व भारी तेज सर्दी के बीच रेलवे स्टेशन पर अजमेर मे गरीब नवाज की दरगाह पर आने वाले सभी जायरीनो को चाय व बिस्कुट बांटे
नर सेवा ही नारायण सेवा है